रायपुर, 25 सितम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूूशन्स भिलाई के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा ‘राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2019-20‘ अंतर्गत श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूूशन्स भिलाई को मिले पुरस्कार के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य से श्रेष्ठ इकाई श्रेणी में श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूूशन्स भिलाई को तथा कार्यक्रम अधिकारी श्रेणी में डॉ. देवी सिंह रघुवंशी को राष्ट्रपति द्वारा 24 सितम्बर को नई दिल्ली में ये पुरस्कार प्रदान किये गए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रघुवंशी ने मुख्यमंत्री को संस्थान द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस उपलब्धि के लिए श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूूशन्स भिलाई के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूूशन्स से चेयरमेन आई.पी. मिश्रा, प्रेसिडेंट श्रीमती जया मिश्रा और निदेशक डॉ. पी.बी. देशमुख उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री से श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स भिलाई के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment