रायपुर 6 दिसंबर 2022(सीजी संदेश)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गरियाबंद जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र देवभोग में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए वनोपन पर आधारित इन्क्यूबेशन सेंटर और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्रामीण उद्यम पार्क स्थापना के लिए 7.42 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वनोपज पर आधारित यह पार्क वनांचल क्षेत्र के हजारों वनोपज संग्राहक परिवार के आर्थिक और सामाजिक उत्थान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी उपस्थित हैं।देवभोग में लघु वनोपज उत्पाद,ग्रामीण फूड पार्क की स्थापना।केन्द्र में 11 महिला स्व-सहायता समूह शामिल होंगे। लगभग 150 महिलाएं सीधे केन्द्र से जुड़ेंगी। 16 हजार से अधिक संग्राहक परिवार उच्च आय प्राप्त कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाएंगे।छ.ग.राज्य उद्योग विकास निगम द्वारा ग्रामीण उद्यम पार्क की स्थापना 7.42 करोड़ की लागत से की जाएगी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ देवभोग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हमने 2500 रुपए धान का मूल्य देने का किसानों से वादा किया था, लेकिन अब हम किसानों को अपने वादा से ज्यादा 2640 रुपए धान का मूल्य दे रहे हैं।मुख्यमंत्री ने देवभोग के आडपाथर जलाशय से 5 गांव को सिचाई के लिए पानी देने के कलेक्टर को दिए निर्देश।
मुख्यमंत्री ने वनोपज पर आधारित इन्क्यूबेशन सेंटर और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का किया भूमिपूजन,,,,, आड़पाथर जलाशय से मिलेगा 5 गांव को सिंचाई के लिए पानी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment