रायपुर 5 जुलाई 2022(सीजी संदेश)। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सर्किट हाउस में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के टूरिस्ट सर्किट मैप का विमोचन किया। इस टूरिस्ट सर्किट मैप में जिले के सभी धार्मिक, पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों को चिन्हित किया गया है, साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के निकटस्थ जिलों में आवागमन के लिए रोड मैप को भी दर्शाया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार इस टूरिस्ट सर्किट मैप के जरिए पर्यटकों को जिले के अंतर्गत सभी प्रमुख स्थलों की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी साथ ही उन्हें स्थलों पर आवागमन के लिए सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने टूरिस्ट मैप का किया विमोचन,,,,,, पर्यटकों को जिले अनुसार धरोहर स्थल की मिलेगी जानकारी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment