बस्तर 20 मई (सीजी संदेश)नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुंदरम पोयाम ने बताया 50 क्विंटल धान बेचने पर उनके खाते में तुरंत पैसे आ गए, और मेरा एक लाख रुपए का कर्ज माफ भी हुआ।मुख्यमंत्री के पूछने पर, क्या किया पैसे का किसान पोयाम ने कहा खेत में घेरा करवाया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लता बाई मंडावी को लता दीदी कहकर संबोधित किया।लता दीदी ने बताया कि बिहान समूह बनाकर उन्होंने 50 क्विंटल गोबर खरीदा है। मशरूम की खेती कर रही है, और 2 सौ रुपए प्रति किलो में बेच रही हैं।यहां महिला के द्वारा तैयार तिखुर युक्त पेय मुख्यमंत्री ने पीया।महिला की मांग पर मुख्यमंत्री ने समूह के लिए बोर और शेड निर्माण की घोषणा की। तीसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर पहुंचे। मुख्यमंत्री सर्वप्रथम देवगुड़ी स्थल पर पहुँचकर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना हेतु माता गुड़ी में पूजा अर्चना की।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छोटेडोंगर के देवगुड़ी प्रांगण में लगाया कदम का पौधा।मुख्यमंत्री का स्थानीय महिलाओं एवं ग्रामीणों ने स्वागत किया।देवगुड़ी स्थल में गायता/पुजारियों से चर्चा की और उन्हें उपहार में धोती-कुर्ता भेंट की।पुजारियों ने आदिवासी परंपरा के प्रतीक स्वरूप पागा बांधकर सम्मानित किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अबूझमाड़ के किसानों को मसाहती खसरा प्रदान किया।नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सौंपा मसाहती खसरा।नवसर्वेक्षित गांवों के 1121 हितग्राहियों को खसरा वितरित किया।नारायणपुर जिले के अब तक कुल 2500 किसानों को मसाहती खसरा प्रदान किया गया है।हितग्राहियों को 1414.24 हेक्टेयर का खसरा दिया गया।अब तक 18 गांवों का सर्वे पूरा हो चुका है।मुख्य मंत्री पहुंचे भेंट मुलाकात के लिए छोटे डोंगरमल्लखंब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता को सम्मानित किया है। 12 साल के माड़िया जनजाति के राजेश ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता इंडिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कर मैच जीता है।