भिलाई। 20 जनवरी : अल सुबह मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण कई घंटे मुंबई हावड़ा रेलवे लाइन प्रभावित रही रेलवे कर्मचारियों के कई घंटों के प्रयास के बाद डिब्बों को पटरी में चढ़ा कर रवाना किया गया रेलवे अधिकारियों के अनुसार नुकसान का अभी तक आकलन नहीं किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चरोदा के एच केविन से रिसेप्शन यार्ड के लिए माल गाड़ी निकाली थी। इसी दौरान सुबह 6:00 बजे के लगभग मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए और आधा किलोमीटर तक घिसटते रहे । जिसकी जानकारी जब ड्राइवर को हुई तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका। मालगाड़ी के बीच के दो डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। जिसे रेलवे कर्मचारियों ने सुधार कर फिर से पटरी में स्थापित कर दिया। इस घटना के कारण कई घंटे लाल क्रॉसिंग जाम हो गया था। रेलवे के प्रवक्ता शिव प्रसाद ने बताया कि एचके विन रेलवे परिक्षेत्र में मालगाड़ी के दो वेगन डी रेलवे थे जिसे रेलवे ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुनः पटरी पर पटरी में स्थापित कर दिया है पूरे रेलवे यार्ड फिर एवं सुरक्षित है।