भिलाई। 27 मार्च : नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्रांतर्गत कलेक्टर जिला दुर्ग व प्रशासक नगर निगम रिसाली डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेशानुसार आयुक्त व एडीएम प्रकाश कुमार सर्वे, नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के मार्गदर्शन मे रिसाली निगम की टीम के द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम व नियंत्रण हेतु रिसाली के विभिन्न क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। श्रमिक बस्ती मायानगरी मे बच्चो बुजुर्गो और महिलाओ को मास्क वितरित किए गए और उनसे कोविड 19 कोरोना के संबंध मे शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन करने का आग्रह किया गया। राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम ने क्षेत्र के नागरिको से कहा कि रूआबांधा, रिसाली, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा व नेवई सहित अन्य क्षेत्रो मे कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है इस पर नियंत्रण मास्क लगाने और सोशल फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने कराने से ही पाया जा सकता है। जानबूझकर नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्ती अवश्य बरती जायेगी। जागरूकता अभियान के दौरान राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, रामेश्वर निषाद व पंकज भगत आदि उपस्थित थे।