भिलाई। 18 नवंबर : शहर की प्रसिद्ध हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए एसबीएस हास्पिटल को श्री गुरु नानक देव की जयंती के पावन अवसर पर 19 नवंबर 2021 को शुरू करने जा रहे हैं इसका उद्घाटन हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू की दादी व स्व. वीरा सिंह की माता जोगिंदर कौर एवं श्रीमती कुलवंत कौर के हाथों संपन्न होगा। कार्यक्रम 19 नवंबर की शाम 4:00 बजे ए टू विजय कंपलेक्स पावर हाउस में आयोजित है।
इस अस्पताल को प्रॉफिट नो लॉस के तर्ज पर बनाया गया है। ताकि गरीबों को बेहतर सुविधा मिल सके इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है। इसमें उपलब्ध सुविधाओं में यहां पर 24 घंटे एंबुलेंस सुविधा के साथ 25 बेड 5 आईसीयू मेल सर्विस इन हाउस फार्मेसी लेबर रूम एंड ओट इन हाउस लैब जैसी तमाम अत्याधुनिक मशीनों से लैस सुविधाएं मरीजों के बेहतर इलाज के लिए उपलब्ध है साथ ही बेहतर डॉक्टरों की टीम जनरल मेडिसिन एवं सर्जरी आर्थोपेडिक सर्जरी विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ के साथ ओपीडी में भी बेहतर डॉक्टरों की मौजूद है साथ ही 24 घंटे आपातकालीन सेवा की सुविधा भी इस अस्पताल में है मरीजों से अपील है इस नवनिर्मित एसबीएस हॉस्पिटल में आकर अपने अपना बेहतर इलाज कराएं एचटीसी के युवा डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने आगे बताया कि यह हास्पिटल कंपनी के संस्थापक रहे स्वर्गीय सेठ बीरा सिंह के सपनों को साकार करेगी।