भिलाई 28 जून(सीजी संदेश)। प्रकृति की जीवन में महत्ता बताने के लिए United Nation की टीम ने भिलाई की milestone academy के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया।दो दिवसीय इस AWARENESS कार्यक्रम में बच्चों को प्रकृति से प्रेम और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों को बताया गया कि बगैर प्रकृति के मानव जीवन की कल्पना महज एक कल्पना मात्र ही है।25 जून को कक्षा छठवीं से आठवीं तथा 26 जून को नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ज़ूम के माध्यम से UN के AWARENESS कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माइलस्टोन अकादमी की डायरेक्टर डॉ. श्रीमती ममता शुक्ला ने यूएन को स्कूल के माध्यम से जूम प्लेटफार्म पर अपना कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया था। UN AWARENESS एक ऐसी संस्था है जो न केवल प्रकृति को हो रहे नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करती है। बल्कि उसे रोकने के उपायों पर भी काम करती है।इस कार्यक्रम में विषय को समझाते हुए बच्चों के लिए रोचक प्रश्नावली तैयार की गई थी। ताकि बच्चे प्रश्नों के माध्यम से प्रकृति की महत्ता को समझ सकें। जैसे पुछा गया कि आप बचे हुए अन्न का क्या करते हैं? कचरे को हमें कहां डालना चाहिए? प्रकृति को नुकसान ना हो इसलिए क्या- क्या उपाय करने चाहिए? जूम प्लेटफार्म के माध्यम से बच्चों ने बड़े ही रोचक और मजेदार रूप में अपने उत्तर दिए। बच्चों द्वारा दिए जा रहे उत्तर न केवल उनके ज्ञान को प्रदर्शित कर रहे थे, बल्कि अपनी प्रकृति के प्रति उनकी जागरूकता को भी प्रदर्शित कर रहे थे।माइलस्टोन अकेडमी की डायरेक्टर डॉ. श्रीमती ममता शुक्ला ने कार्यक्रम के आखिर में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें एक बार में ही मंजिल प्राप्त नहीं होती। उसके लिए सतत प्रयास करना आवश्यक है। पेड़ों को लगाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी उसकी देखभाल करना है, तभी हम पूरी तरीके से अपनी इस सृष्टि को बचा पाएंगे।
माइलस्टोन एकेडमी के बच्चों को United Nation की टीम ने सिखाया प्रकृति से प्रेम और देखभाल करना
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment