भिलाई 3। 17 नवंबर : मां शारदा गौ सेवा समिति के तत्वावधान में पंचशील नगर चरोदा में संत राम शिरोमणि दास महाराज के संरक्षण में एवं उनके शिष्य प्रदीप गाईन और सहयोगियों के सौजन्य से 12 से 19 नवंबर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर राजेश्री महंत डॉ. स्वामी राम सुंदर दास महाराज (दूधाधारी मठ रायपुर, अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़), विशेष अतिथि जगतगुरु शंकराचार्य ज्योर्तिमठ शाखा काशी पीठाधीश्वर स्वामी शाश्वतानंद सरस्वती महाराज, (उत्तराखंड, हिमालय) एवं कथा व्यास आचार्य रामस्वरूप महाराज (श्रीधाम चित्रकूट) आचार्य अंशुल कृष्ण महाराज (श्रीधाम वृंदावन) के आतिथ्य में आयोजन संपन्न किया जा रहा है।
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पांचवें दिन गोवर्धन पूजन एवं भक्तों के द्वारा छप्पन भोग लगाया गया एवं समस्त भक्तों के को प्रसाद वितरण किया गया कथा व्यास स्वामी सुख निदान शरण महाराज कालाहारी बाबा आश्रम प्रयागराज ने बताया कि भगवान को जो जिस भाव में मानता है, भगवान उसे उसी भाव से मिलते हैं। भगवान से संबंध जोड़ने की आवश्यकता है क्योंकि संबंध प्रेम उत्पन्न करता है और जब प्रेम का प्रादुर्भाव होता है तब आत्मा और परमात्मा का मिलन होता है भक्त और भगवान का मिलन होता है क्योंकि प्रेम मनुष्य के हृदय के को और रसीला बना देता है मानव जीवन का पूरा अहंकार प्रेम रस में डूब जाता है प्रेम मानव जीवन का सार है।