महासमुंद। 06 जनवरी : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने महासमुन्द जिले के प्रत्येक थाना/चैकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था। कि इसी दौरान 05 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली की कुटेला रोड सरायपाली से कुछ अज्ञात व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन कर रहे है कि सूचना पर सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना सरायपाली पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुचकर संभावित मांर्गो पर नाकेबंदी कर उक्त वाहन की ईतजार कर रही थी। कि इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन कुटेला रोड से तेजगति से आ रही थी जिले पुलिस की टीम द्वारा कुटेला चैक सरायपाली के पास घेराबंदी कर रोका गया। वाहन एक सफेद रंग का सेंट्रों कार क्रमांक CG 04 ZD 2600 में चार व्यक्ति बैठे मिले वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम 01. हीरालाल बाग पिता झगलु उम्र 38 वर्ष सा. परसदा डिपापरा थाना सरायपाली, 02. मिलाप चैहान पिता मेहतर उम्र 30 वर्ष सा. लुकापारा थाना सरायपाली, 03. सुदेश बंछोर पिता तेजराज उम्र 19 वर्ष सा. परसदा थाना सरायपाली तथा 04. कुशो पात्रों पिता विजय उम्र 25 वर्ष सा. परसदा थाना सरायपाली का रहने वाला बताया। वाहन की तलाशी लेने पर 02 प्लास्टिक बोरी में 24 पैकेट में 05-05 लीटर वाली पोलिथीन में भरा कुल 120 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपियों से उक्त शराब के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि यह शराब ग्राम परसापाली में निर्माण कर ग्राम परसदा सरायपाली बिक्री करने ले जाना बताये। आरोपियों के कब्जे से 02 प्लास्टिक बोरी में 24 पैकेट में 05-05 लीटर वाली पोलिथीन में भरा कुल 120 लीटर महुआ शराब कीमति 12000/- रूपये तथा एक सेंट्रों कार क्रमांक CG 04 ZD 2600 कीमति 50,000/- रूपये जप्त कर थाना सरायपाली में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शप्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु.अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली सुश्री वीणा यादव एवं स्टाफ सायबर सेल प्रभारी उनि. संजय सिंह राजपूत, आर. हेमन्त नायक, युगल पटेल, योगेन्द्र दुबे, ललित यादव, त्रीनाथ प्रधान, संदीप भोई एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई है।