भिलाईतीन 27 जनवरी (सीजी संदेश)भिलाई – चरोदा नगर निगम कार्यालय में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया गया। महापौर निर्मल कोसरे ने ध्वजारोहण कर नगर वासियों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर विशेष रूप से उपस्थित थे।महापौर निर्मल कोसरे ने निगम कार्यालय में गरिमा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। भिलाई – चरोदा निगम क्षेत्र में आने वाले दिनों के भीतर विकास के अनेक बड़े बजट वाले कार्यो को गति प्रदान की जाएगी। नगर निगम भिलाई – चरोदा की विशिष्ट पहचान पूरे प्रदेश में स्थापित किया जाएगा। इसमें अधिकारी – कर्मचारियों को शत प्रतिशत योगदान देने के लिए तैयार रहना होगा। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य संतोष तिवारी, एम. जॉनी, मोहन साहू, पार्षद सुषमा चंद्राकर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, युवा नेता असफाक अहमद सहित पार्षद, एल्डरमैन, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। महापौर निर्मल कोसरे ने इसके पश्चात स्वामी आत्मानंद जनता अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा सिरसा चौक में भी ध्वजारोहण किया।