भिलाईतीन (सीजी संदेश) 3 अक्टूबर।नवरात्र के महाष्टमी पर्व पर आज चरोदा स्थित हनुमान मंदिर में महाअष्टमी का हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर हवन कुंड में आहुति डाली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर में सबसे पहले सुबह 8:00 बजे मां दुर्गा की आरती कर महाअष्टमी हवन किया गया। हवन का कार्यक्रम पंडित संतोष शर्मा के द्वारा संपन्न कराया गया। दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल सपरिवार हवन पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर हवन कुंड में आहुति दिए। समिधा की खुशबू से चारों ओर का वातावरण सुगंध में हो गया था। छोटी कन्याएं माता का रूप में दिख रहे थे। मंदिर में सैकड़ों ज्योति कलश की स्थापना की गई हैं। सभी लोगों ने दर्शन कर अपनी अपनी मनोकामनाएं मांग रहे थे।
हर किसी के चेहरे पर एक ही भाव था माता रानी सब का कल्याण करें। नवरात्रि का पर्व शक्ति के रूप में मनाया जाता है।महाअष्टमी हवन के बाद नवमी के हवन के होगा। तत्पश्चातप जोत जवारा का विसर्जन किया जाएगा।