RO No. 11734/ 85
भिलाई। 11 अप्रैल 2022 (सीजी संदेश) : रविवार 10 अप्रैल सुबह 8 बजे मसीही समुदाय के द्वारा खजूर रविवार को स्मरण करते हुए क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर-6, भिलाई के पासबानों, बोर्ड व पंचायत के पदाधिकारियों एवं कलीसिया के सदस्यों के द्वारा खजूर की डालियों को हाथों में लेकर गीत गाते व होसन्ना के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला गया। सोमवार 11 अप्रैल से ईस्टर की सांध्यकालीन आराधना आंरभ हो रही है। जिसमें उपदेश देने के लिए ‘देहरादून’ से उपदेशक रेव्ह. वचन सिंह भंडारी भिलाई आए हुए हैं, वे कमरदर्द से पीड़ित हैं फिर भी उन्होंने भिलाई तक यात्रा करना और प्रभु यीशु के वचनों का प्रचार करने को महत्व दिया है। 11 अप्रैल से लगातार प्रतिदिन सांध्यकालीन आराधना आंरभ हो जायेगी। शुक्रवार 15 अप्रैल को गुड-फ्राइडे की आराधना होगी व रविवार 17 अप्रैल को ईस्टर होगा। कोविड संक्रमण काल के पश्चात यह आराधना हो रही है।