भिलाई। 24 जुलाई : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री रूद्र गुरु का जन्म दिवस सतनाम सदन में बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए साथ ही इस कार्यक्रम में जगतगुरु पत्रिका का विमोचन हुआ जिसकी संरक्षक डॉक्टर पार्वती कुर्रे एवं संपादक शुभम बंजारे है जिसमें गुरु रूद्र कुमार के जीवन परिचय सामाजिक यात्रा राजनीतिक सफर एवं सतनामी समाज के आदर्शों आचार विचार रहन-सहन गिरौदपुरी धाम का विवरण है साथी सतनाम संदेश यात्रा का उद्देश्य एवं सामाजिक सद्भाव के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है जगतगुरु रूद्र कुमार गुरु घासीदास के बताए हुए संदेश को जन जन तक पहुंचाने एवं सामाजिक आदर्श स्थापित करने की बात कहें उनका विवरण है मंत्री के जन्मदिवस पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए एवं बधाई शुभकामनाएं दिए एवं बाबा जी ने सब को आशीर्वाद दिया।