भिलाई तीन। 17 मई : कन्या उच्तर माध्यमिक शाला भिलाई 3 मे कोविड वैक्सीन के उपलब्ध होते ही युवाओ मे वैक्सीन लगाने उत्साह दिखाई दिया। जिसमे शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम भिलाई 3 चरोदा के बीईईटीओ व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन 18 से 44आयु वर्ग के लिए सी जी टीका एप बनाया है जिसमे कल रात ही 583 युवाओ ने लगभाग पंजीयन करा लिया था। आयुक्त नगर निगम कीर्तिमान सिंह राठौर, स्वास्थ्य अधिकारी निगम अशवनी चंदाकर स्वास्थ्य विभाग के बीईईटीओ सैय्यद असलम ने कार्य योजना बनाई। 5 सेंटर बनाए 16 वैक्सीनेटर की डयूटी लगाई ओर दो मैनेजर साइट नियुक्त किये। भीडभाड ना हो सभी वर्ग एपीएल बीपीएल ओर अत्योदय व फ्रंटलाइन वर्कर के पंजीयन वालो को 12 बजे तक 95 लोगो का टीका लग चुका था। इस पूरी व्यवस्था मे मुरली मनोहर वर्मा, देवेन्द्र राजपूत और भिलाई-3 मे श्रीमती उषा वर्मा, खिलेशवरी ठाकुर, हेमलाल गीते, और राधिका यादव ने टीका लगाया। चरोदा उप स्वास्थ्य केंद्र मे वर्षा सुल्लेरे संध्या, सोमनी एनएसपीसीएल मे पार्वती जंघेल ओर रेलवे स्कूल मे सोनसीर, दौपदी साहू, नेहा साहू और युपीएचसी चरोदा मे शांता पाटिल, ललिता सिंह ने सेवाए दी ।