भिलाई। 29 जून : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफलतम 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी जिला कांग्रेस कमेटी, भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के अध्यक्षता में 29 जून को सुपेला काफी हाउस में सुबह 10:30 बजे वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिनंदन सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, अंत्यावसायी सहकारी वित्त निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी,पूर्व प्रदेश महामंत्री सीजू एंथोनी, पूर्व प्रदेश सचिव महेश जायसवाल, सुजीत बघेल की उपस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस गमछा एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
वरिष्ठ कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के गरीब-किसानों-मजदूरों सहित आमजनों के आर्थिक उत्थान के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ और क्रियान्वयन किया। इसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। सभी को ये जानना होगा कि जो किसान, युवा, गरीब, मजदूर एवं सभी वर्गों के बारे में सोचती है वो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी, भिलाई व भिलाई शहर के सभी ब्लाक अध्यक्षों के द्वारा सुबह 7:00 बजे शासकीय लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला एवं कोसानगर में स्थित गौठान जाकर श्रमदान किया गया।
इस दौरान कोषाध्यक्ष अतुल चंद साहू, समय लाल साहू, जे आर साहू, सज्जन प्रसाद दीक्षित, गुलाब राव सोनारे, गिरी राव, दिनेश पाठक, लाडू राम सिन्हा, लाल चंद वर्मा, निरंजन बिसाई, जे पी सोनी, ब्लाक अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा, श्रीमती तुलसी पटेल, श्रीमती दानेश्वरी साहू, प्रमोद प्रभाकर, नदकुमार कश्यप, गौरव श्रीवास्तव, प्रवक्ता मनीष जिग्ज्ञासी, राजेश शर्मा, प्रकाश लोहाना, सुभाष गुप्ता, गज्जू महाजन, राजेश साहू, राम प्रकाश मिश्रा, एल बी वर्मा, श्रीमती ईश्वरी बढ़ानी, नेहा साहू, मधु चौबे, भुनेश्वरी रानी, मिर्तुंजय भगत, गोबिंद कोशले, इस्माइल खान, ललित पाल, राजकुमार बंजारे, बलदाऊ पिपरिया, नरेंद्र पिपरोल, भोला, केशव राम चंद्राकर, संतोष कुमार देवांगन, भगेलू राम ठाकुर,शारदा प्रसाद पाठकर, वैजनाथ शुक्ला, ईश्वर चंद त्रिपाठी, राम जीत राय, जयनाथ चौहान, रमन मिश्रा, बी एल मालवीय, श्याम लाल साहू, गरीबा दास, खेमलाल साहू, नारायण प्रसाद सेन, प्यारे लाल साहू, राम घोरपड़े, राम प्रसाद साहू, कन्हैया लाल, प्रकाश चन्द्र, बलदेव राम, बद्रीनाथ बघेल, एस जी कुरैशी, सत्य नारायण गुप्ता, नज़र अहमद, रमेश नहर, तोषराम बिजलेकर, श्याम सुंदर मिश्रा, चेन सिंह, संजय यादव, यू एस मथुलकर, गोबिंद वर्मा, डी वेंकट रमन, दुर्गा प्रसाद साहू, रवि साहू, संतोष तिवारी, ललित साहू, कुंती डाहरे, वादन पुरकेट, लखि नारायण सोनी, कैलाश जोशी, रतन लाल गोयल, इंदिरा वर्मा, अशफाक उल्ला, हरिशंकर वर्मा, राधा रमन चौबे, नईम बेग सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।