भिलाई। शहरी सरकार बनाने की लिए युवा नेता मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल नगरी निकाय चुनाव में खूब पसीना बहा रहे हैं।युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं । अब तक के 10 वार्ड से ज्यादा में प्रचार एवं सभाएं लेकर कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील कर चुके हैं। उनके साथ युवाओं की फौज चल रही है । एक झलक पाने एवं सेल्फी लेने के लिए युवा से लेकर बुजुर्ग, माता ,बहनो की होड़ से लग जाती है। प्रचार के दौरान मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 19 पदुम नगर में श्री बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनीष वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान डोर टू डोर जाकर आम जनमानस से संपर्क किया।
अपने बीच पाकर चैतन्य बघेल को पदुम नगर वासी गदगद हो गए। श्री बघेल का फूल मालाओं सहित आरती एवं तिलक लगाकर स्वागत और अभिनंदन किए।घरों घर से पूजा की थाल निकली। श्री बघेल ने सरल और सहज तरीके से अपने बीच रिश्तो की मिठास को रखते हुए सभी से मुलाकात करते हुए, जहां बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया वही हम उम्र से गले मिले। इस अंदाज को देखकर लोगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की याद आ गई। जब वे भी जनसंपर्क में चलते थे तो उनके साथ रैली नहीं रेला चलता था।पदुम नगर को अपना घर मानते हुए सभी से सरल, सहज और अपनेपन से मिलते थे ।पद को हमेशा उन्होंने ताक पर रखा।आज पदुम नगर भिलाई की पहचान इन्हीं के कारणों से है और वीआईपी कॉलोनी में शुमार है।
युवा नेता चैतन्य बघेल ने कहा कि इस बार नगर निगम भिलाई चरोदा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके लिए मेहनत कर रहे हैं। हर वार्ड की स्थिति अलग है समीक्षा कर उस वार्ड में प्रचार प्रसार तेज कर रहे हैं । कांग्रेस के प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा जीत कर आए यही हमारा लक्ष्य है। श्री चैतन्य बघेल भाषण बाजी नहीं, काम पर विश्वास रखते हैं उन्होंने जो कह दिया वह अंतिम फैसला है। पदुम नगर प्रचार के दौरान बंगाली समाज ने काली मंदिर के जीर्णोद्धार ,साईं मंदिर समिति ने जमीन के मामले एवं पदुम नगर वासियों ने पदुम नगर को नगर निगम में समाहित करने की मांग की और ज्ञापन सौंपे। मंच संचालन अमित मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन विवेक ने किया।इस दौरान प्रदेश सचिव सुरेश धींगान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फिरोज खान, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, राज प्रधान दुलारी वर्मा ,पूर्व अध्यक्ष सीमा बघेल, एसडी बघेल , अमरयान्नवार ,संजय शर्मा, गणपतराव, विमल मानकर ,अश्वनी कुमार, अशफाक अहमद, साहिल खान मिलिंद दानी ,अजीत सिंह, अनित सिंह, आंसू वर्मा, गोलू शर्मा ,कपिल ,नीलेश सहित बड़ी संख्या में लोग जनसंपर्क में चल रहे थे।