भिलाई। मरोदा सेक्टर जे पॉकेट के सामने उतई रोड में रोड चौड़ीकरण के वजह से दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से पीछे के तरफ 11K V केबल के ऊपर दुकाने निर्मित कर लिया गया था।केबल लाइन सेक्टर-9 हॉस्पिटल व प्लांट गया हुआ है।साथ ही पानी का मैन पाइप लाइन भी मरोदा टैंक गया हुआ है।केबल बर्स्ट हो जाने के वजह से तत्काल मरम्मत तथा बिजली शुरू करने हेतु तीन दुकाने जो अवैध रूप से निर्मित थी। एनफोर्समेंट विभाग, नगर सेवाएं द्वारा अवैध कब्जे को हटाकर केबल सुधारने के लिए जगह बनाया गया ।11000 वोल्ट मानव जीवन के लिए अति खतरनाक माना जाता है।साथ ही ऊपर से भी हाई टेंशन लाइन गया हुआ है ।इसके अलावा संपदा न्यायालय द्वारा पारित डिक्री के आदेशानुसार 2B/67/Sector-6 को खाली करवाकर सील किया गया।साथ ही क़वार्टर 8H/13/04,24F/EMR/04,29H/CS-1,1M/23/06,1O/23/6,6I/37/06,8H/14/04 को अवैध कब्जे से खाली करवाकर अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सुपुर्द किया गया।साथ ही अवैध कब्जेधारिओ द्वारा अलग अलग स्थानों में 8000स्क्वायर फिट जमीन पर नया पक्का अवैध निर्माण कर लिया गया था जिसे हटाया गया ।मरोदा, नेवई , आदि स्थानों पर स्थित इन जमीनों का बाजार मूल्य लगभग ढाई करोड़ रुपये है।अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध विभाग द्वारा अभियान लगातार जारी रखा जाएगा।
भिलाई इस्पात संयंत्र के खाली जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं,,,,,,उतई रोड के दुकान सहित कई क्वार्टर से कब्जे धारियों को नगर सेवा विभाग ने खदेड़ा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment