भिलाई। 09 मई : भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने करोना संक्रमण के इस दौर मे करोना प्रोटोकॉल को नजर अंदाज कर मुख्यमंत्री निवास मे ही मैन टू मैन बैठक करने की हठ लगाए बैठे, भाजपा नेताओ के बारे मे प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने का उनका मकसद शायद राजनीतिक बयानबाजी और मुख्यमंत्री निवास के सामने तस्वीर खिंचवाना रहा होगा तभी तो मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल बैठक के लिए दिये गये समय को भाजपा नेताओ ने नकारते हुए फेस टू फेस बैठक की मांग की जब की मुद्दा करोना के वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा करना था। इतने संवेदनशील मुद्दे को भी भाजपा नेताओ द्वारा राजनीतिक रंग दिये जाने को प्रदेश की जनता भली भाँति देख और समझ रही है। डिजीटल इंडिया का दंभ भरने वाली केन्द्र सरकार के राज्य स्तरीय नेताओ को वर्चुअल बैठक से इतना परहेज़ क्यो है। कोविड के प्रोटोकॉल के तहत ही वर्चुअल बैठक स्वंय प्रधानमंत्री भी सभी प्रदेशो के मुख्यमंत्रीयो के साथ कर रहे है। आखिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समय तो दिया है और अपनी बात रखने के लिए वर्चुअल बैठक से बढिया कोई विकल्प भी नही हो सकता था लेकिन अपनी छोटी मानसिकता से इन नेताओ ने ये साबित कर दिया की उनका मकसद वैक्सीनेशन पर चर्चा ना हो कर वैक्सीनेशन का राजनितिकरण करना मात्र है।