भिलाई 19 जुलाई ( सीजी संदेश)। अग्रसेन भवन न्यू खुर्सीपार में जारी शिव महापुराण कथा यज्ञ के पांचवें दिन मंगलवार को भक्तों ने कई विशिष्ट प्रसंगों को आत्मसात किया। यहां व्यासपीठ पर विराजमान राष्ट्रीय संत श्री धाम वृंदावन के राजेंद्र महाराज अपनी पावन वाणी से शिव कथा गंगा में भक्तों को अवगाहन करा रहे हैं।उन्होंने भगवान भूत भावन चंद्रमौलेश्वर शशांक शेखर उज्जैन अधिपति की पावन लीला, कामदेव प्रसंग, पार्वती चरित्र तथा कार्तिकेय जन्म प्रसंग की विधिवत विवेचना के साथ जनमानस को शिव भक्ति रस धारा से सराबोर करते हुए कहा कि मानव के उद्धार का एकमात्र साधन शिव कथा है।उन्होंने कुमार खंड पर चर्चा करते हुए बाणासुर की पुत्री उषा के चरित्र का निरूपण किया। इसी तरह अनिरुद्ध को बंधक बनाए जाने पर श्री कृष्ण और बाणासुर का युद्ध, उषा-अनिरुद्ध का विवाह प्रसंग, बाणासुर के द्वारा तांडव कर शिवजी को प्रसन्न करना तथा शिव के प्रसन्न करने का कारण बताए। उन्होंने भक्तों के बीच अनेक प्रकार की कामना पूर्ति हेतु शंकर जी के लिंगों की कथा, काशी के विभिन्न स्वरूप कनकेश्वर तथा त्रिमूर्ति का वर्णन, अर्धनारीश्वर का अवतार, गणाधिपति आमंत्रित करना और देवश्री पार्वती के द्वितीय पुत्र भगवान विघ्न विनायक लोकरंजन सुखदायक श्री गणेश जी की जन्म कथा के विविध प्रसंग सुनाएं।
इस दौरान श्रोता समुदाय के बीच भक्ति रस एवं बधाइयों के साथ गणेश जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में मंगलवार को आचार्य राजेश शास्त्री, आचार्य जयप्रकाश शास्त्री, पंडित देवेंद्र,अजय दुबे , दीपक शास्त्री और अनूप आदि ने दिव्य पूजन अभिषेक बेलपत्र अर्चन कमल पुष्प आदि से पार्थिव शिवलिंग पर दुग्ध अभिषेक किया।इस अवसर पर आयोजक अग्रवाल महिला समिति सहयोगी बांके बिहारी महिला समिति न्यू खुर्सीपार भिलाई, मुख्य जजमान संगीता-नेमीचंद्र अग्रवाल, पूनम-प्रहलाद गोयल और इति-जगदीश धुर्वे ने मंगलवार को पूजन आरती की। वहीं श्रीगणेश जन्म उत्सव अग्रवाल महिला संगठन भिलाई के द्वारा मनाया गया। जिसमें गायत्री-नेतराम अग्रवाल, प्रेमलता-रामनाथ अग्रवाल, गीता-डॉक्टर विजय गोयल, सुशीला-गोपाल केसरवानी, रश्मि-राजेश अग्रवाल, सावित्री-अनिल अग्रवाल, उषा-संतोष अग्रवाल, पूनम-प्रहलाद गोयल, इति-जगदीश धुर्वे, मंजू-प्रभुनाथ बैठा, आशा-कैलाश अग्रवाल, माया-राम भगत अग्रवाल, बीना-संतोष अग्रवाल, शारदा, प्रदीप सिंघानिया, प्रियंका-श्रीकांत अग्रवाल, प्रेमा-राजेंद्र गर्ग, प्रचार प्रसार व्यवस्था अनीता-अशोक अग्रवाल, झांकी व्यवस्था सरला-विनोद अग्रवाल, अध्यक्षा अग्रवाल महिला समिति, सुमन-माली राम गोयल, मंजू-मंगल करण पांडे, अग्रसेन भवन खुर्सीपार के महासचिव रतन अग्रवाल, अध्यक्ष अग्रसेन भवन संतोष अग्रवाल, उत्सव यजमान हेमलता-इंद्र दत्त मित्तल, भिलाई संगठन अध्यक्ष, प्रसाद सहयोगी सरोज-संजय अग्रवाल, संगीता शुक्ला व उषा झा आदि ने कथा का आनंद प्राप्त किया।