भिलाई। 26 अप्रैल : कोरोना महामारी मे कई गरीब परिवार के मुखिया व सदस्य जिनकी कोरोना से मौत हो गई और उनके सगे संबंधियों परचीत भी श्मशानघाट नही आ रहे हैं। कई लोगों को लॉक डाउन मे अन्तिम संस्कार के लिए कफन तक नसीब नही हो पा रहा है । ऐसे लोगों को बोल बम कल्याण एवं सेवा सिमिति द्वारा कफन का कपडा, मटकी, राल, चंदन लकड़ी, गंगाजल, घी, चावल, मधु, कपूर, जौ, तिल्ली, कुश, इर्त, जरूरत मंद अहसाय लोगों को दिया गया, राम नगर मुक्ति धाम मे दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना किया की भगवान भोले नाथ शिव लोक मे सभी को स्थान दे प्राथना कि गई।सेवा करने वाले मे विजेंद्र मिश्रा, बाल राजू, विवेक कौशल, गौरव गनडारे, राकेश प्रसाद रहे ।