भिलाई। राधिकानगर सुपेला में स्थित फिनो पेमेंट माइक्रो फाइनेंस बैंक जो स्वसहायता समूह एवम निजी तौर पर रकम फाइनेंस कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने का काम करती है। उस फरार कंपनी के कैशियर को सुपेला पुलिस ने कोंडागांव के पास दहिकोगा गांव से गिरफ्तार किया है।महिला कैशियर के विरुद्ध माइक्रो फाइनेंस बैंक ने साढ़े चार लाख रुपये के गबन का मामला सुपेला थाना में दर्ज है। कैशियर के खिलाफ 83/21 धारा 408 भादवि का कायम कर विवेचना किया जा रहा था। मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही महिला फरार चल रही थी।जिसे कोंडागांव के पास दहिकोंगा नामक गाँव से गिरफ्तार कार्रवाई कर रही है।
बैंक की फरार कैशियर हुई कोंडागांव से गिरफ्तार,,,साढ़े चार लाख रुपये के गबन का मामला

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment