भिलाई। 04 जून : शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने पंद्रह साल के भाजपा शासन मे हर कार्यकाल मे मंत्री पद पर काबीज रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के राजनीतिक अनुभव पर प्रशन चिन्ह लगाते हुए उन से ये जानना चाहा की अगर सरकारे महंगाई कम करने के लिए कोई फार्मूला तैय्यार नही करेगी तो कौन करेगा हाल ही में महंगाई पर दिया गया बृजमोहन अग्रवाल का बयान की कांग्रेस के साथ मिल कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने वाले खाना पिना छोड दे पेट्रोल डीजल का इस्तेमाल करना छोड दे राजनितिक द्रष्टी से और राजातिक व्यक्ति द्वारा दिया गया यह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण बयान है जो यह दर्शाता है की केन्द्र की मोदी सरकार आर्थिक पटल के साथ साथ मानसिक पटल पर भी दिवालिया हो गयी है जभी उनके वरिष्ठ नेता और मंत्री उलझलूल बयान दे रहे है। कुछ ही दिनो पूर्व केन्द्रीय स्वस्थ मंत्री डां हर्षवृधन ने उद्योग मंत्रालय के काम काज पर बयान जारी किया जब की वह मंत्री स्वस्थ विभाग के है और ‘इज़ आफ डूयिंग बिजनेस की मार्केटिंग कर रहे है यह सब दर्शाता है कि जनता का सामना करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओ के पास तर्को का आकाल पड़ गया है इसलिए ये नेतागण लगातार इस तरह का बयान दे रहे है की अगर कोई चीज़ महंगी है तो उपयोग करना बंद कर दे इस से पूर्व प्याज की बढती कीमतों को लेकर भी केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने बेतूका बयान दिया था कि मै प्याज नही खाती और जंहा तक बृजमोहन अग्रवाल का सवाल है उनको अविलम्ब जनता से माफी मांगनी चाहिये क्योकी लोकतंत्र मे विपक्ष और मीडिया को जनता की आवाज़ समझा जाता है भाजपा भी जब विपक्ष मे थी तो महंगाई को लेकर मिडीया के साथ हमेशा कांग्रेस को कटघरे मे खडा करने की कोशिश करती थी लेकिन कभी किसी कांग्रेसी मंत्री ने इस तरह का बेतुका बयान नही दिया था, बृजमोहन अग्रवाल का यह बयान दर्शात है कि बेकाबू महंगाई के आगे हताश और निराश हो चुकी है मोदी सरकार।