भिलाई। 26 मई : प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा प्रबंध समिति द्वारा अंबेडकर चौक पावर हाउस भिलाई में प्रातः 10:00 बजे से बुद्ध जयंती समारोह आर्किटेक्ट इंजीनियर एवं वरिष्ठ समाजसेवी अशोक धवले के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस इस अवसर पर प्रतिमा प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सेल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील रामटेके विशेष रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम प्रतिमा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा तथागत भगवान बुद्ध के विशाल छायाचित्र पर एवं बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना की गई पश्चात केक काटकर एवं खीर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि अशोक धवले ने कहा कि बुद्ध का संदेश प्रासंगिक है एवं उनके मार्ग का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए। संस्था अध्यक्ष सुनील रामटेके ने कहा कि आज बुद्ध जयंती मना कर हम समाज प्रदेश एवं देश को संदेश देना चाहते हैं कि बुद्ध का मार्ग ही प्रेम सद्भाव भाईचारा एवं शांति का मार्ग है, और यही विज्ञान का मार्ग है इसे अपनाकर देश एवं पूरे विश्व में शांति एवं अमन लाया जा सकता है, युद्ध एवं आतंकवाद को समाप्त करने के लिए केवल बुद्ध का ही मार्ग है यही एकमात्र कारण है कि बाबा साहेब आंबेडकर ने तमाम अध्ययन करने के पश्चात बुद्ध के मार्ग को प्रशस्त किया। जयंती पर संस्था के उपाध्यक्ष आनंद रामटेके, महासचिव अनिल गजभिए, अरुण वैद्य, नालंद रामटेके, गौतम खोबरागडे एवं सर्व श्रीमती सुजाता रामटेके, अनीता मेश्राम ने भी तथागत बुद्ध पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ऋषिकांत रामटेके एवं कुमारी गीतिका मेश्राम का विशेष सहयोग रहा संचालन एवं आभार संस्था के महासचिव आर एस चौहान ने किया।