बस्तर 20 मई(सीजी संदेश)।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बीजापुर सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू शुरू कर दी है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा फोकस लोगों की आय बढ़ाना, उन्हें उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना है। सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। बीजापुर में प्रेसवार्ता के पहले दो मिनट का मौन धारण कर श्री तिवारी को श्रद्धांजली दी।श्री तिवारी का रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से बस्तर की पत्रकारिता में सक्रिय रहे। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
बीजापुर सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता शुरू,,,, अधिकारियों से कहा हमारा फोकस लोगों की आय बढ़ाने एवं उन्हें उत्कृष्ट सुविधा, बेहतर शिक्षा पर होना चाहिए

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment