भिलाई। 10 नवंबर : नगर सेवा विभाग अंतर्गत प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही लगातार की जा रही है । इसी क्रम में 10 नवंबर को आवास क्रमांक 1E सड़क 57 सेक्टर 8 को अवैध कब्जा धारी से मुक्त कराकर रखरखाव कार्यालय के सुपुर्द किया गया। उक्त मकान को सेक्टर 7 निवासी जावेद नामक व्यक्ति द्वारा कवर्धा के बच्चों को किराए में देकर किराया वसूल किया जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस में दी गई है I इसी क्रम में सेक्टर 8 के सड़क नंबर 26 के आवास क्रमांक 2C को भी अवैध कब्जा धारी से खाली कराकर पूछताछ कार्यालय के सुपुर्द किया गया I इंफोर्समेंट विभाग द्वारा कब्जा धारियों के विरुद्ध कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर 7 के सड़क 26 आवास क्रमांक 5A को भी अवैध कब्जा से मुक्त करा कर रखरखाव कार्यालय को सौंपागया । इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर 9 मार्केट के मटन दुकान क्रमांक 27 दुकान क्रमांक 29 दुकान क्रमांक 30 तथा दुकान क्रमांक 31. जिसकी डिग्री आदेश संपदा न्यायालय द्वारा पारित किया गया था इन सब दुकानों को भी खाली कराकर संपदा न्यायालय द्वारा सील किया गयाl इंफोर्समेंट विभाग द्वारा अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगीl इंफोर्समेंट विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि कोई भी बी एस् पीं के मकान मे अवैध रूप से ना रहे अन्यथा अवैध कब्जेधारियो के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी कब्जा धारी की होगी ।
कुछ लोग अवैध कब्जा कराने के काम में शामिल है उनकी सूची विभाग द्वारा कार्रवाई हेतु पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन को भेजी जा रही है।