भिलाई 27 अप्रैल 2022 (सीजी संदेश) : प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा कब्जेधारियों के विरुद्ध विशेष बेदखली महाअभियान आपरेशन नसीब 29 अप्रैल से रिसाली सेक्टर में चलाया जाएगा, जिसके तहत एनफोर्समेंट टीम द्वारा आज रिसाली सेक्टर में 106 अवैध कब्जेधारिओ को नोटिस सर्व कर तीन दिवसीय के भीतर कब्जा खाली करने को कहा है अन्यथा की स्तिथि में नियमानुसार बलपूर्वक बेदख़ल किया जाएगा । प्रवर्तन विभाग द्वारा टाउनशिप के आवासों को अवैध कब्जाधरियो को बाहर खदेड़ने का काम लगातार जारी रहेगा।आगे इस बेदखली अभियान सभी सेक्टर्स-6,4,5,2,7,1,3 इत्यादि में क्रमवार चला कर कब्जेधारिओ को बेदख़ल किया जाएगा।इसके लिए विभाग द्वारा तैयारिया कर लिया गया है। बीएसपी भूमि को कब्जेधारियों से मुक्त करने का अभियान भी लगातार जारी है। इस महाअभियान को ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा श्रमिक यूनियन का समर्थन प्राप्त है।आवश्यकता अनुसार दलालों और कब्जेधारिओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा। बीएसपी क्वार्टर कोई भी व्यक्ति, छात्र किराया में ना ले ना, तत्काल इसकी सूचना प्रवर्तन विभाग तथा पुलिस प्रसाशन को दे। साथ ही बीएसपी भूमि व क़वाटर पर कब्जा ना करे अन्यथा की स्थिति में बलपूर्वक बेदखली के अलावा वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा। आज 95 C रिसाली सेक्टर में कब्जेदार को बेदख़ल कर खाली करवाया गया।