भिलाई 16 जनवरी (सीजी संदेश)। भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने अपने सेवानिवृत्त कर्मियों को ससम्मान विदाई दी।सोसाइटी में हुए एक कार्यक्रम में इस बार नवंबर व दिसंबर-2021 के रिटायर बीएसपी कर्मियों को परंपरागत विदाई दी गई। 1986 से 1996 के बीच भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से जुडऩे वाले इन 21 रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल, उपहार व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया गया।समारोह में रिटायर सदस्यों की दीर्घसेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि सभी वरिष्ठ सदस्यों ने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ भिलाई इस्पात संयंत्र और हमारी सोसाइटी को दिया है और इनके हम हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना बीमा की अवधि 23 मई 2022 तक लागू रहेगी।
आयोजन में जिन रिटायर कर्मियों को विदाई दी गई। रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से मृत्युंजय देवांगन,अशोक कुमार महाजन, मर्चेंट मिल से मोहम्मद हनीफ, रोल टर्निंग शॉप से महेश कुमार बाटघारे, रिफैक्ट्रीज मटैरियल प्लांट-2 से सुरेंद्र कुमार, मेडिकल से कविता एस. प्रकाश,भास्कर भाई पटेल,टाउनशिप इलेक्ट्रिकल से हीरालाल यादव, सामान्य स्थापना से प्रदीप जोशी, लक्ष्मीकांत शिरके, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से एस. गोपीकृष्णा, रवींद्र कुमार यादव, नंदलाल मिश्रा, सिंटर प्लांट-3 से वाई. भास्कर राव, वायर रॉड मिल से मोजीराम देवदास, इलेक्ट्रिकल टेस्टिंग लैबोरेटरी से विनायक के राव गीद,इंस्ट्रूमेंटेशन से चंद्रकिशोर नायडू, रिफ्रैक्ट्रीज इंजीनियरिंग विभाग-1 से मदन कुमार बघेल, ईडीडी से शीलवंत प्रसाद प्रजापति, इन्कॉस से राजीव बिहारी आस्थाना और प्लेट मिल से ध्रुपनाथ शामिल हैं। समारोह में इन रिटायर कर्मियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपना सेवाकाल याद किया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,असमा परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण पूरनलाल देवांगन,विपिन बंछोर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह, पुरुषोत्तम सिंह कंवर,नितिशा साहू और वेदप्रकाश सूर्यवंशी और सहित कर्मचारीगण व अन्य लोग उपस्थित थे। अंत में विपिन बंछोर ने आभार व्यक्त किया।
बीएसपी एंप्लाइज कोऑपरेटिव सोसाइटी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को साथियों ने दी विदाई,,,, कई लोगों का हुआ सम्मान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment