भिलाई तीन 12 अक्टूबर(सीजी संदेश)।अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्या उच्चतर विद्यालय शाला भिलाई 3 मे स्वास्थ्य विभाग ने बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वालंबन और आत्म सुरक्षा पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र मे खून की कमी,एनीमिया, ओर स्वच्छता कार्यक्रम के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। वही स्वयं की सुरक्षा पर विभिन्न टीप्स दिए गये। अर्बन हेल्थ चरोदा भिलाई 3के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि शासन खून की कमी दूर करने विप्स कार्यक्रम चला रहा। जिसमे सभी को निशुल्क आयरन फोलिक एसिड टेबलेट प्रत्येक मंगलवार को खिलाया जा रहा है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एंड वेलेस सेंटरो मे निशुल्क हिमोग्लोबिन जांच किया जा रहा है। एल एच व्ही, श्रीमती आर विश्वास ने स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत मासिक धर्म पर सावधानियां और उपाय बताए। स्कूली विद्यार्थी सेल्फ डिफेंस के तरीकों से अवगत होते हुए निर्भीक बन रहे हैं। अंत मे कुमारी तृप्ति, कुमारी टिंवकल, कुमारी कमाक्षी ओर टिकेंद्र को उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग के लिए उपहार दिया गया। कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग की सीनियर एल एच व्ही श्रीमती ए दत्ता ,शिक्षा विभाग की दीक्षा तिवारी और स्कूल प्रंबधन ओर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग रहा ।