भिलाई।बोल बम के सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा मध्य भारत की सबसे बड़ी बारात भगवान भोले शंकर कि विगत 12 वर्षों से निकाली जा रही है। 13 वे वर्ष बारात की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।बोल बम की टीम बढ़ चढ़कर हिस्सा ली है और सभी टीम के पूरे सदस्य को दायित्व दिया गया है,जितनी भी झाकियां है उसमें 10,10 सदस्य टीम बनाकर उनको कार्यभार सौपा गया है।कल कोविड19 को देखते हुए हजारो माक्स के साथ सेनेटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी।बाबा की बारात हथखोज इंदिरा नगर से प्रारंभ होकर ट्रांसपोर्ट रोड से कैनाल रोड होते हुए बोल बम चौक होते नन्दी तिराहा होते दुर्गा मेदान पहुंच कर शिव पार्वती जी का काल्पनिक विवाह संपन्न होगा।जिसमें छत्तीसगढ़ के गणमान्य ,समाज सेवी, राजनेता बाबा की बारात देखने के लिए उपस्थित होंगे ।इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इस बार झांकियों का प्रारूप केरल से थयम और कथकली जैसी झांकियां छत्तीसगढ़ में देखने का सौभाग्य लोगों को प्राप्त होगा।आंध्रा की राजमुंदरी झांकी देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा।दिल्ली की झांकिया, उत्तर प्रदेश की राममंदिर की झांकिया,उड़ीसा से अनेक झांकियां बस्तर की और संपूर्ण भारत से लगभग 151 झाकियां छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर बाबा की बारात में शामिल हो। कई समाज अपने द्वारा फल,जूस, भोग, पानी इत्यादि का वितरण भी करेगा।31 हजार कार्ड का वितरण हो चुका है। लोगों के उत्साह देखते हुए ऐसा लग रहा है साधुसंतों, श्रद्धालुओं का आगमन सैकड़ों की तादाद मे होगा। तैयारी पूर्ण हो गयी है भिलाई इस्पात नगरी शिवमय हो जायगी, साथ ही golden book of world record बनाया जाएगा। उक्त जानकारी दया सिंह अघ्यक्ष बोल बम सेवा एवं कल्याण सिमिति भिलाई ने दी है।
बाबा भोलेनाथ के बरात की तैयारी पूर्ण,,,, हजारों लोग होंगे शामिल,,,, कई राज्यों से पहुंची झांकी,,, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को तैयार: दया
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment