भिलाई । बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा आकाश गंगा मार्केट सुपेला कार्ड वितरण किया गया। जिसका जिम्मा स्वयं थर्ड जेंडर के लोगों ने उठाए और सभी दुकान में जा जाकर कार्ड देकर बाबा भोलेनाथ जी की बारात में आने का आग्रह किया । बारात में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है बाबा की बारात में हमारी पूरी टीम उपस्थित रहेंगे l बाबा की बारात को महापर्व के रूप मे मनाने का निर्णय लिया l थर्ड जेंडर ने स्वयं कहा कि हम थर्ड जेंडर अर्ध नागेश्वरी के रूप में हैं हमारा पहला अधिकार भी बाबा की बारात में बनता है कि हमारा पूरा समूह बाबा की बारात में झूमेंगे नाचेंगे और महा भंडारा का आनंद लेंगे l कार्ड वितरण के कार्यक्रम में पूजा चौधरी, प्रीति, पूनम रजक, नंदा सीमा, तानिया, किरण ,रंजीता ,सुरेखा, पद्मिनी, शिवानी, रानी ,रागनी, राहुल, मीणा , खिलेश्वरी, आशा अन्य लोग थे lउक्त जानकारी बोल बम समिति के प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत विस्वास ने दी ।
बाबा भोलेनाथ की बारात में नाचेंगे झूमेंगे इस बार थर्ड जेंडर,,,, भिलाई के हृदय स्थल आकाशगंगा में वितरित किए गए आमंत्रण पत्र
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment