भिलाई 18मई (सीजी संदेश)छतीसगढ़ के चार दिवसीय दौरे पर आए बॉलीवुड के सफल निर्देशक, डायरेक्टर और संस्कार भारती के राष्ट्रीय सह संयोजक आकाश आदित्य लामा का सुपेला में छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज द्वारा समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया । श्री लामा फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का दौरा किए हैं ।इसके साथ ही उन्होंने कई कलाकारों का व्यक्तिगत परिचय भी लिया है। जल्द ही वे छत्तीसगढ़ में शूटिंग शुरू करने वाले हैं। डायरेक्टर आकाश आदित्य लामा ने बताया कि भूपेश सरकार के द्वारा दिए गए छूट के कारण अब बड़े फिल्मी हस्तियां छत्तीसगढ़ में फिल्म बनाने को तैयार हैं। छत्तीसगढ़ में एक कंपटीशन होगा और बड़े पर्दे की पिक्चर जल्द ही यहां बनाई जावेगी। इसके लिए ही उनका चार दिवसीय छत्तीसगढ़ का दौरा हुआ है।इस मौके पर समाज के उपस्थित पदाधिकारियों ने उनसे मांग रखी कि छत्तीसगढ़ में रह रहे बांग्लादेश से आए बंगाली समाज पर एक डॉक्यूमेंट फिल्म बनाया जाए । जिस पर श्री लामा ने आश्वस्त किया कि वे शीघ्र छत्तीसगढ़ के बंगाली समाज पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाएंगे। जिस पर छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुमन शील , सुब्रत राय , मुकेश सिंह , संजय दत्ता , अजय सिन्हा , सुप्रभात शील , तपन मजुमदार , शेमल साहा सहित अनेक लोग मौजूद थे ।
बड़े पर्दे की पिक्चर जल्द बनेगी छत्तीसगढ़ में,,,,, मुंबई के जाने-माने डायरेक्टर आकाश का चार दिवसीय का दौरा संपन्न ,,,,,कई लोगों ने किया स्वागत सम्मान,,,,, जल्दी ही सुपरस्टार अक्षय कुमार कोरबा आएंगे

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment