भिलाई। 14 जुलाई 2022 (सीजी संदेश) : राज्य में संचालित हो रहे बजाज फाइनेंस कंपनी से सामग्री/वस्तु खरीदी किए बगैर छत्तीसगढ़ के निवासियों को कर्जदार बनाकर बैंक खाता से रुपए निकालने के अलावा कर्ज न अदा करने पर फोन से कोर्ट में अपराधिक मामला दर्ज करने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर कल्याण सेवा जनजागृति संगठन का प्रतिनिधि दल सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में बजाज फाइनेंस कंपनी के प्रताड़ित लोगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जनदर्शन में जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा से मुलाकात कर विषय से अवगत कराते हुए लिखित शिकायत देकर प्रसारित लोगों को राहत दिलाने एवं भिलाई बजाज फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक के ऊपर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने जिला कलेक्टर को बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में बजाज फाइनेंस कंपनी अपनी शाखा खोलकर छत्तीसगढ़ में बिना लोन लिए बगैर मोबाइल उपयोग करने वाले लोगों से जबरन ऑनलाइन के माध्यम से रुपए ले रहे हैं। ऐसे ही एक मामला भिलाई के सेक्टर 11, जोन 2, सड़क नंबर 29, खुर्सीपार निवासी अवतार सिंह के बैंक ऑफ इंडिया के खाता से 2 नवंबर 2021 को मोबाइल के लिए 56989/- रुपए ऋण लिए जाने के नाम पर 9831/- रुपए बिना जानकारी के बजाज फाइनेंस कंपनी द्वारा निकाल लिया गया। पिड़ित व्यक्ति अवतार सिंह द्वारा मौर्य टॉकीज सुपेला भिलाई नर्सिंग होम के सामने स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी शाखा पहुंचकर शाखा प्रबंधक प्रतीक दुबे से मुलाकात की और 3 महीने से लगातार सुपेला शाखा ब्रांच में चक्कर लगाने के बाद त्रस्त होकर जब घटना की शिकायत 15 फरवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक तथा एसडीएम के पास किया गया। जिसकी जांच छावनी पुलिस थाना में चल रही है। तब कई महीनों तक बजाज फाइनेंस कंपनी ने खाता से रुपए नहीं निकाला। अचानक पुनः 5 जुलाई को 1500/- रुपए तथा 12 जुलाई को 5699/- रुपए फिर से बिना जानकारी दिए बगैर निकाल लिया गया। जिससे अवगत होने के उपरांत जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने तत्काल उपस्थित एडीएम को आवेदन फॉरवर्ड करते हुए एडीएम के माध्यम से जांच करवा कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में अमर सोनकर , राजू गुप्ता, सुब्रत राय, अवतार सिंह, जुबेदा बेगम मौजूद थे।