भिलाई। बकरी चोर गिरोह हो पुलिस ने धर दबोचा है । गांव गांव में रेकी कर बकरी बकरे के चोरी को अंजाम आरोपियों के द्वारा दिया जाता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रदीनारायण मीणा के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में थाना उतई प्रार्थी भगेला यादव द्वारा बकरी चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस को सूचना मिली कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन मारूती वेन में रखी गई बकरी चोरी की है । सूचना के आधार पर आरोपी ओम प्रकाश वर्मा उर्फ मूलचंद वर्मा पिता खेमू वर्मा उम्र 28 साल निवासी रूंआबांधा आजाद चौक वार्ड क्र 63 मस्जिद के पास थाना भिलाई नगर , राजा राम निषाद पिता अरूणाजलम निषाद उम्र 41 साल पता रूंआबांधा बजरंग चौक आशाराम उडिया थाना भिलाई नगर , फैय्याज अहमद उर्फ भुरू पिता अब्दुल लतीफ उम्र 23 साल पता रूंआबांधा आजाद चौक वार्ड क्र 63 मस्जिद के पास थाना भिलाई नगर ,मोहम्मद सफी उर्फ लल्लू पिता मोहम्मद इसाज उम्र 56 साल सा0 रूंआबांधा आजाद चैक वार्ड क्र 63 मस्जिद के पास थाना भिलाई नगर , श्रीमती रगम्मा धोबी पति जय शितला धोबी उम्र 46 साल पता पावर हाउस देना बैंक के पीछे तेलगू मोहल्ला थाना छावनी जिला दुर्ग से पुछताछ करने पर मारूती वेन से बकरी चोरी करना स्वीकार किया। इसके पहले ग्राम ढौर तथा आमापेंड्री से भी बकरी चोरी करना बताया है। आरोपियों के पास से मारूती वेन 09 नग बकरी एवं नगदी रकम 4400 रू को जप्त किया गया है । आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उपनिरीक्षक भूपेंद्र ओगरे , सउनि चंदशेखर सोनी, सउनि राजकुमार देशमुख, आरक्षक आकश तिवारी , आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक नारायण ठाकुर , आरक्षक मेघराज चेलक एवं थाना अण्डा के आरक्षक अजय ढीमर , आरक्षक अश्वनी यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
बकरी चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा,,,, गांव में घूम घूम कर मारुति वैन से करता था चोरी,,,,, गिरोह में महिला सहित कई लोग शामिल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment