भिलाई। 09 अक्टूबर : खुर्सीपार थाना अंतर्गत फैक्ट्री से टायर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के मात्र 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को प्रार्थी मोहम्मद यूसुफ पिता मोहम्मद बदलू उम्र 45 वर्ष निवासी राजीव नगर खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 7 अक्टूबर को प्रार्थी अपने दुकान में था तभी प्रार्थी को कॉल आया जो बोला कि आपके यहां कोई टायर चोरी हुआ है क्या जिस से प्रार्थी घबरा गया और अपने फैक्ट्री में जाकर देखा तो फैक्ट्री के अंदर रखें पुराने 08 टायर कीमत तकरीबन ₹25000 गायब था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खुर्सीपार में अपराध दर्ज की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी एल मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर के निर्देशन पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के उपरांत तत्काल खुर्सीपार पुलिस एक्टिव होकर आरोपी का पता तलाश करने में जुट गई इसी दौरान लक्ष्मण नगर फैक्ट्री के पास आरोपी 1. नजरुल हसन उर्फ बब्बन पिता स्वर्गीय अमजद अली उम्र 32 वर्ष, 2. अशोक वर्मा पिता विश्वनाथ वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी जोन 1 गौतम नगर को टायर सहित खुर्सीपार पुलिस ने जनसहयोग से रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से दोनों ट्रक का टायर दो नाग ट्रक का सेंटर कटिंग कटिंग टायर, एक नग ट्रैक्टर का टायर, एक नग मैजिक वाहन का टायर, 2 टायर में मार्क लगा हुआ कीमती ₹25000 बरामद किया गया है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी राजू का पता किया जा रहा है उक्त कार्यवाही में खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, आरक्षक राकेश, आरक्षक चंदन सिंह, आरक्षक दीपक अन्ना एवं अमन शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
फैक्ट्री से टायर चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शिकायत के चंद घंटों के भीतर किया गिरफ्तार
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment