Ro 11734/85
भिलाई 13 अप्रैल(सीजी संदेश) सेक्टर 1 स्थित क्रिकेट मैदान में खेले जा रहे रात्रि कालीन मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता में बीते दिनों चार मैच खेले गए। पहला मैच वार्ड क्रमांक 47 राधा कृष्ण मंदिर खुर्सीपार एवं वार्ड क्रमांक 48 खुर्सीपार के मध्य खेला गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 47 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड क्रमांक 48 के सलामी बल्लेबाज दत्ता ने 15 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मगर मध्यम क्रम के बल्लेबाज इसका फायदा उठा नहीं पाए। निचले क्रम में शशांक ने 9 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेलते हुए स्कोर को 70 रनों तक पहुंचाया। वार्ड क्रमांक 48 निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए ।वार्ड क्रमांक 47 की ओर से गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट विशाल ने एक विकेट एवं गोलू ने एक विकेट लिए 78 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 47 ने शुभम के 9 गेंदों पर 18 रनों की पारी एवं गोलू के 12 गेंदों पर 29 रनों की पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। वार्ड क्रमांक 48 की ओर से गेंदबाजी करते हुए जितेश ने पांच विकेट एवं शरद ने 1 विकेट लिए। दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 49 सुभाष मार्केट खुर्सीपार एवं वार्ड क्रमांक 52 सेक्टर 3 के मध्य खेला गया। जिसमें टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड क्रमांक 52 की शुरुआत खराब रही 4 रनों के स्कोर पर पांच प्रमुख बल्लेबाज वापस लौट गए ।निचले क्रम में देवेंद्र ने 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया ।वार्ड क्रमांक 52 निर्धारित ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 43 रनों का स्कोर बनाया। वार्ड क्रमांक 49 की ओर से गेंदबाजी करते हुए सनी और कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए एवं विवेक और बाबू ने दो-दो विकेट लिए। 44 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 49 ने मनीष के 14 रनों एवं शिवा के 14 रनों की पारी की बदौलत 5.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की। तीसरा मैच वार्ड क्रमांक 53 सेक्टर 1 उत्तर एवं वार्ड क्रमांक 55 सेक्टर दो पूर्व के मध्य खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 53 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 52 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें मानस ने 29 रनों निक्की ने 13 रनों का योगदान दिया वार्ड क्रमांक 55 की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशांक ने 2 ओवर में 7 रन देकर दो विकेट चंद्रशेखर ने 2 ओवरों में 10 रन देकर दो विकेट एवं राहुल ने 2 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। 53 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 55 के सलामी बल्लेबाज अनमोल के 8 गेंदों पर 26 रनों की पारी की बदौलत 6 ओवर में जीत दर्ज की। चौथा और अंतिम मैच वार्ड क्रमांक 54 सेक्टर वन दक्षिण एवं वार्ड क्रमांक 56 सेक्टर 2 पश्चिम के मध्य खेला गया ।जिसमें वार्ड क्रमांक 56 नेता जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया ।बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड क्रमांक 54 ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 56 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें मनीष ने 11 रनों एवं अभिषेक ने 13 रनों का योगदान दिया। वार्ड 56 की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशु ने तीन विकेट निखिल ने दो विकेट एवं अजय और सोनू ने एक-एक विकेट लिए 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 56 ने आमिर के सेल 16 गेंदों पर 32 रनों एवं अगस्टिन के 8 गेंदों पर 14 रनों की पारी की बदौलत 4.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में संजय मिश्रा भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे। दिनांक 14 अप्रैल को चार मैच खेले जाएंगे। पहला मैच शाम 5 बजे वार्ड क्रमांक 17 एवं वार्ड क्रमांक 23 घासीदास नगर के मध्य ,दूसरा मैच 6 बजे से वार्ड क्रमांक 19 राजीव नगर एवं वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर के मध्य, तीसरा मैच शाम 7:00 बजे से वार्ड क्रमांक 27 शास्त्री नगर एवं दुर्ग पुलिस के मध्य, चौथा एवं अंतिम मैच 8 बजे से वार्ड क्रमांक 11 फरीद नगर एवं वार्ड क्रमांक 12 कोहका के मध्य खेला जाएगा। इसकी जानकारी आयोजक ललित मोहन ने दी । मैच के अंपायर अमित हरपाल, संतोष प्रसाद ,हरिशंकर एवं राधेश्याम थे। स्कोरर संदीप वर्मा एवं हेमंत कुमार व मैच कोऑर्डिनेट अजाद खान थे।