भिलाई। 11 अगस्त : फर्जी राशन के प्रकरण में पुलिस में ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। दो आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से फर्जी राशन कार्ड बनाने के लिए उपयोग में लाए गए मोबाइल, सिम नंबर लैपटॉप आदि सामान जप्त किया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि यह फर्जी राशन कार्ड पावर हाउस के लाज, भिलाई एवं अंबिकापुर तथा बिहार के बलिया में तैयार किया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया खाद्य निरीक्षक दीपा वर्मा खाद्य कार्यालय दुर्ग के द्वारा 30 जून को थाना दुर्ग में एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके कार्यालय में उपयोग में लाए जा रहे कंप्यूटर के आईपी ऐड्रेस से भिन्न आईपी एड्रेस से स्वयं के मेरे विशिष्ट पहचान से अंत्योदय श्रेणी के कुल 44 राशन कार्ड, नगर निगम भिलाई जोन क्रमांक 3 में पदस्थ सहायक राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी से कुल 140 फर्जी राशन कार्ड तथा अन्य व्यक्ति से 1 इस प्रकार कुल 185 भिन्न-भिन्न आईपी एड्रेस से अवकाश के दिनों में फर्जी राशन कार्ड तैयार कर 8 जून तक कुल 57 राशन कार्ड में से ग्राम पंचायत पुरई के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ही फर्जी राशन कार्ड का दुरुपयोग करते हुए सरकारी राशन दुकान से फर्जी तरीके राशन का आहरण किया है। जिससे छत्तीसगढ़ शासन को मई एवं जून 2021 का राशन आहरण कर 80, 335.41 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है कि रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अपराध धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि 3, 7 ईसी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग संजय कुमार ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बागड़े के नेतृत्व में प्रार्थीया के द्वारा पेश करने पर फर्जी राशन कार्ड बनाने में उपयोग में लाई गई आईपी एवं पोर्ट संख्या जप्त किया गया है जिसकी आईपी ऐड्रेस का साइबर सेल से डिटेल प्राप्त किया गया है जिसमें आईपी एड्रेस को फर्जी राशन कार्ड बनाने के लिए मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर तैयार किया जाना पाया गया। विवेचना के दौरान मोबाइल नंबर का उपयोग आरोपी आकाश सिंह यादव के द्वारा उपयोग करना पाए जाने से पूछताछ किया गया जो कि आरोपी विवेक चौधरी के कहने पर आरोपी विकास निर्मलकर के द्वारा लैपटॉप के माध्यम से फर्जी राशन कार्ड बनाना बताया गया। आरोपी विवेक से पूछताछ करने पर मलखान सिंह सोरी के यूजर आईडी पासवर्ड एवं लैपटॉप को आरोपिया ममता गड़पल्लिवार के द्वारा उपलब्ध कराना पाया गया। आरोपी आकाश यादव विवेक चौधरी विकास निर्मलकर शुभम साहू उर्फ कालू एवं ममता गड़पल्लिवार को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्य में निरीक्षक राकेश राजेश बागडे थाना प्रभारी दुर्ग, निरीक्षक गौरव तिवारी प्रभारी साइबर सेल, उपनिरीक्षक देवदास भारती, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक कांति शर्मा, धीर सिंह की भूमिका सराहनीय रही।