भिलाई। 30 अगस्त : आईआईटी पटना के निदेशक जैसा गरिमामयी पद प्राप्त कर प्रो. त्रिलोकनाथ सिंह ने भिलाई शहर का गौरव बढ़ाया है. प्रो. सिंह का बचपन भिलाई में बीता और उन्होंने केम्प क्षेत्र के बीएसपी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हासिल की।
आईआईटी पटना के निदेशक पद पर चुने जाने से पहले प्रो. त्रिलोकनाथ सिंह मुंबई के पृथ्वी विज्ञान केन्द्र में कार्यरत थे. वे काशी विद्यापीठ वाराणसी में कुलपति के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. आईआईटी पटना के निदेशक पद पर उनकी नियुक्ति भारत सरकार की ओर से अगले पांच वर्ष के लिए की गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए विवेकानंद नगर सड़क – 7 हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका निवासी प्रो. त्रिलोकनाथ सिंह के भाई मुन्ना सिंह ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय बलराम सिंह भिलाई इस्पात संयंत्र में अधिकारी थे. इस दौरान उनका पूरा परिवार केम्प क्षेत्र में निवास करता था. तभी प्रो. त्रिलोकनाथ सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त किया. फिर आगे की पढ़ाई उन्होंने काशी हिन्दू विश्व विद्यालय वाराणसी से पूरी की. उन्हें आईआईटी पटना का निदेशक बनाए जाने पर इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव महेश जायसवाल सहित महाविद्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों ने भिलाई शहर का गौरव बताते हुए बधाई प्रेषित किया है।