भिलाई। 06 अगस्त 2022 (सीजी संदेश) : एकता नगर भिलाई 3 एंव विघुत मंडल भिलाई की आंगनबाड़ी केन्द्र 424 मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 की टीम ने नियमित टीकारण सत्र आयोजित करके स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत हितग्राहियों को स्तनपान विधि बताई साथ आंगनबाड़ी केंद्र मे वजन त्यौहार के जरिए नवजात शिशुओं ओर गर्भवती माताओ का वजन लिया। बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने हितग्राहियों को बताया कि कुपोषण को दूर करने शरीर की ऊचाई, आयु के अनुसार वजन होना चाहिए आंगनबाड़ी केंद्रों मे सभी शिशुओं के लिए ऊचाई नापने का यंत्र ओर वजन मशीन उपलब्ध है। पैदा होते ही बच्चे का वजन 2.5 किलो से 3 किलो को स्वास्थ्य शिशु माना जाता है माताओं को आंगनबाड़ी केंद्र मे वजन लेने की विधि बताई गई महिला प्रयेवेक्षक श्रीमती आर विश्वास ने बताया कि मां का दुध अमृत तुल्य है प्राकृतिक संसाधनों से उसमे मिनरल्स, विटामिन्स, ओर रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है इसलिए मां का दुध को छ: माह तक पिलाने जरूरी है। उसके दुध के साथ उपरी आहार देने से शिशुओं को सम्पूर्ण आहार मिलता है पैदाईश के समय जिन बच्चों का वजन 1.7 किलोग्राम है वे हाईरिस्क फेक्टर मे आते है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा जंघेल ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र मे दर्ज 284 बच्चों का वजन लिया गया है जिसमे 4बच्चे मध्य कुपोषित ओर 2बच्चे गंभीर कुपोषित है गंभीर कुपोषित को एन आर सी दुर्ग जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराने की सलाह दी है स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती पी स्वामी ओर श्रीमती हेमलता गीते ने बताया कि 36 गर्भवती माताए है सभी को बताया गया है कि पूरे गर्भवास्था काल मे 9 से 11किलो वजन बढना चाहिए जिसका अर्थ है कि गर्भ मे पलने वाला शिशु का विकास सही हो रही है शिशु वती माताओ को आयरन फोलिक एसिड टेबलेट देकर आंगनबाड़ी केंद्रों के रेडी टू ईट का उपयोग करने सलाह दिया गया है बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि अगस्त के प्रथम सप्ताह मे वजन त्यौहार ओर स्तनपान सप्ताह के माध्यम से कुपोषण के विरुद्ध जनजागरूकता लाना है माताए स्वयं मिनरल्स, विटामिन्स ओर पौष्टिकता वाला आहार ले ओर नवजात को भी पोषित आहार दे।