रायपुर 13 जुलाई 2022(सीजी संदेश)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, राजनांदगांव और बेमेतरा जिले का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का परीक्षण करेंगे। संबंधित जिले के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा की जा सकती है।राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक सिया रंजन सिंह (मोबाइल नम्बर 9431173254) 20 जुलाई को बस्तर में और 24 जुलाई को कोंडागांव जिले में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। एल. अजित कुमार सिंह (मोबाइल नम्बर 9612154959 एवं 9436829375) 19 जुलाई को राजनांदगांव में और 23 जुलाई को बेमेतरा में सड़कों की गुणवत्ता जाचेंगे। कृपाशंकर दुबे (मोबाइल नम्बर 9005746733) 19 जुलाई को नारायणपुर में और 23 जुलाई को बीजापुर में सड़कों की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों के परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का छत्तीसगढ़ दौरा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment