भिलाई। प्रथम ईस्ट जोन रोलबॉल नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 14 नवंबर तक स्वर्गीय श्री राजेश पटेल पटेल स्टेडियम सेक्टर 2 भिलाई में आयोजित किया गया। 6 राज्यों से कुल 135 खिलाड़ियों के उक्त प्रतियोगिता भाग लिया। समापन समारोह विजय बघेल
सांसद सदस्य लोकसभा ग्रुप के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । समापन समारोह में रोल बाल खेल के संस्थापक राजू दाबड़े द्वारा 10th की गई। समारोह में सेक्टर 2 की पार्षद श्रीमती रश्मि सिंह, हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इंद्रजीत सिंह , सहीराम जाखड़ , मनोज यादव , उपाध्यक्ष कर्मजीत सिंह बेदी , जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन विशिष्ट अतिथि थे। कुल 6 राज्य पश्चिम बंगाल, उड़ीसा ,बिहार, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ राज्य से 75 बालक एवं बालिका सहित कुल 134 खिलाड़ियों की भागीदारी रही। कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती अर्चना सचिव छत्तीसगढ़ राज्य रोल बॉल संघ ने बताया कि फाइनल उक्त प्रतियोगिता में बालक बालिका दोनों वर्गों के मैच हुए । राज्य रोल बॉल संघ के एस के डी मिश्रा, श्रीमती ज्योति शुक्ला ,श्री आदि ,आलोक गुप्ता अनूप भोंसले, श्री डेविड श्री डेनियल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रारंभ से खेल ,कला और संस्कृति का संरक्षक रहा है। हमारे शहर से विभिन्न खेलों से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में भाग लिया और भिलाई का नाम रोशन किया है। हमने ना केवल हमारे कार्मिक और बच्चों को प्रशिक्षित किया बल्कि भिलाई और खदान क्षेत्रों से भी अन्य विभिन्न खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का मौका मिला। सांसद विजय बघेल ने बताया कि आज लगभग 50 से अधिक देशों में खेल खेला जा रहा है। हमारे देश में लगभग 21 राज्य में बालक और बालिका वर्ग में खेला जाता हैआज के कार्यक्रम में बालिका वर्ग में फर्स्ट सेमी फाइनल में असम और बिहार का मुकाबला हुआ जिसमें बिहार ने एक गोल से विजय प्राप्त की । सेकंड सेमी फाइनल बालिका वर्ग में झारखंड और छत्तीसगढ़ का मुकाबला हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ दो गोल विजय प्राप्त किया। तीसरे स्थान के लिए बिहार और झारखंड का मुकाबला हुआ जिसमें बिहार ने एक गोल से विजय प्राप्त किया। फाइनल में बालिका वर्ग में असम और छत्तीसगढ़ का मुकाबला हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ दो गोल से विजय प्राप्त किया। असम ने एक गोल ही कर पाया बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल में असम 3 बिहार ने दो गोल किया । सेकंड सेमी फाइनल में झारखंड और छत्तीसगढ़ का मुकाबला हुआ ।जिसमें झारखंड 0 छत्तीसगढ़ ने दो गोल तीसरे स्थान के लिए बिहार और झारखंड में मुकाबला हुआ। जिसमें बिहार दो झारखंड ने चार गोल किए फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ के बीच हुआ जिसमें असम ने दो गोल छत्तीसगढ़ ने तीन गोल किया । सांसद विजय बघेल ने कहा कि भविष्य में कार्यक्रम को और बेहतर ढंग से किया जाएगा । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ,पार्षद अरुण सिंह ,पूर्व पार्षद महेश वर्मा ,पुष्पा देवी साहू ,पूर्व पार्षद रश्मि सिंह ,पूर्व पार्षद सीनू ,भागचंद जैन, नीतू पांडे ,शारदा गुप्ता, दीपक रवाना, भानु प्रताप राय ,अर्चना ,राजेश जैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।