जन्मदिन पर विशेष
भिलाई तीन। युवा नेता चैतन्य बघेल का जन्मदिन 18 जुलाई की रात 12 बजे से मनाया जा रहा है। विभिन्न जिलों से चाहने वाले मानसरोवर पदुम नगर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं। रात में जैसे ही सुई 12:00 बजे में प्रवेश किया वैसे ही आसमान को पटाखों से रंगीन कर दिया गया । करीबी मित्र एवं प्रशंसक बधाई देने वाले व केक काटने के लिए इस क्षण का इंतजार कर रहे थे। रात्रि को चैतन्य बघेल जिसे प्यार से बिट्टू भैया कह कर बुलाते हैं वे घर से सादे लिबास में बाहर निकले और अपने परिवारिक इष्ट मित्रों का बधाई स्वीकार किये। उन्होंने बड़ों का आशीर्वाद लिया एवं छोटो से बधाई स्वीकार किए और साथ कुछ क्षण बिताए भी । फूल मालाओं और गुलदस्ता से श्री बघेल को लाद दिया गया तथा केक और मिठाई का अंबार लगा हुआ था। सरल , सहज और ,अब राजनीति को करीब से समझने वाले चैतन्य बघेल सब कुछ समझने लगे हैं अब लोगों को यह एहसास होने लगा है ।कई उनकी अदाएं एवं अंदाज कार्य करने की शैली अलग और इशारा करती है । खैर राजनीति के उतार-चढ़ाव और कई दाव पेंच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करीब से देखें है वह तो चाहते ही होंगे कि मेरे से भी सर्वश्रेष्ठ राजनेता बने। एक पिता का यही सपना होता है कि बेटा बाप से आगे निकल जाए। जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में प्रशंसक ,शुभचिंतक राजनेता, डॉक्टर, वकील, पुलिस ,अधिकारी, शिक्षाविद सहित तमाम वर्ग के लोगों को आज बधाई देते उनके निवास में देखा गया। गाड़ियों का तो बाहर में रेला लगा था इसी से आप अंदाज लगा सकते हैं। इस अवसर पर अभिन्न मित्र अभिषेक ठाकुर गब्बर, प्रोविल शर्मा, प्रकाश चौबे, विवेक धीगानी, कपिल कुमार ,पत्रकार खिलावन सिंह चौहान, ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा ,के रवि कुमार, विधायक देवेंद्र यादव ,राजेंद्र साहू ,धर्मेंद्र यादव ,संदीप निरंकारी, मुकेश चंद्राकर नीरज पाल ,विमल मानकर ,सुखदेव सिंह सिद्धू नसीम खान, एस वेंकटरमना , सुप्रिये टेंभुरकर ,आशीष बंजारी , मोनू मखीजा ,अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के रवि, कुमार प्रमोद सिंह राजपूत, राकेश नीतू , जानकी ध्रुव ,शांति टंडन ,लता ,रानी यादव, ललिता, कुमारी निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उपस्थित थे।