भिलाई। 16 अक्टूबर : दशहरा उत्सव के पावन पर्व पर प्रकृति प्रेमियों द्वारा एक सुंदर पहल करते हुवे, स्वच्छ वातावरण व हरियाली हेतु पर्यावरण प्रहरी पर्यावरण मित्र मंडल के संरक्षक बालूराम वर्मा के मार्गदर्शन में ऑक्सी जोन समूह दुर्ग के सहयोग से ग्राम बेलौदी में शिवनाथ नदी के किनारे विभिन्न प्रजातियों के 101 पौधे तैयार किये गए। उपरोक्त नर्सरी में आगामी समय पर 10000 पौधे विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार कर निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर बालूराम वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों से अपील किया कि हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए अल्प कार्बन जीवन शैली अपना बहुत ही जरूरी है ताकि पर्यावरण के संरक्षण के लिए हम अपने उत्तर दायित्व निभा सकें इसके लिए उन्होंने छोटे-छोटे विधि अपनाने का सन्देश दिया, जैसे कि विद्युत बचाने के तरीके में हमें सीएफएल अपना, पढ़ते समय टेबल लैंप का प्रयोग करना,
कमरे के बाहर जाते समय लाइट व पंखा बंद करना, बीईई 5 स्टार अंकित उपकरण खरीदना, गीजर को कम तापमान पर सेट करना, सभी बिजली के उपकरणों को प्लग पॉइंट से बंद करें जैसे कई उपयोगी बातों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, हम छोटे-छोटे टिप्स का प्रयोग कर अल्प कार्बन जीवन शैली अपना सकते हैं।
ऑक्सीजन ग्रुप अध्यक्ष रोहित ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हमारे मार्गदर्शक बालूराम वर्मा के बताए अनुसार अल्प कार्बन जीवन शैली अपनाने का जो विचार दिए हैं उनको अपनाने
के लिए सभी सदस्यों को संकल्प लेने हेतु निवेदन किया गया। सचिव सृष्टि चंद्राकर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आम जनता तक आसानी से निशुल्क पौधा वितरण एवं रोपण की जो इच्छा अपने दिल में रखी थी, उसे आज कार्य रूप में परिणित होते देख बेहद खुश हूं। उन्होंने सभी समूह के लोगों को धन्यवाद दिया और साथ ही पेड़ पौधे लगाने और उन्हें बचाने का भी आग्रह किया।