भिलाई। 03 जनवरी : पॉवर जिम सेक्टर 6, भिलाई में 22वीं छत्तीसगढ राज्य पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता उद्घाटित उद्घाटन मुख्य अतिथि दुर्गेश पाण्डेय, सहायक आयुक्त (सीजी जीएसटी) द्वारा किया गया, इस अवसर पर, वीरेन्द्र सतपती, पूर्व नगर पुलिस अधीक्षक विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा अपने उधबोदन में खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं देते हुए अपनी ओर से आर्थिक सहायता देने की घोषणा को, साथ ही छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग संघ के महासचिव ए नागभूषण ने भी इस प्रतियोगिता के बारे में खिलाड़ियों से चर्चा किया । ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में जूनियर (बालक एवं बालिका), सीनियर एवं मास्टर (महिला एवं पुरुष) वर्ग के खिलाड़ी भाग लें रहे है जिसमे दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चापा, रायगढ़, कांकेर, जगदलपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, बीएसपी, कोरबा, बस्तर, जगदलपुर, बालोद आदि क्षेत्रों के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 255 पॉवर लिफ्टर एवं ऑफिशियल्स भी भाग लेने के लिए पहुंचे। उललेखनीय है कि पॉवर लिफ्टिंग के अलावा ओपन छत्तीसगढ राज्य बेंच प्रेस की प्रतियोगिता भी आयोजित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता के आधार पर सब जूनियर व जूनियर खिलाड़ियों का चयन गाजीपुर (यूपी) में होने वाली सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए तथा सीनियर खिलाड़ियों का चयन कोयंबटूर (तमिलनाडु) में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिया किया जाना है । इस अवसर पर सभी जिलों के प्रतिभागी एवं खेल प्रेमी उपस्थिति थे ।