भिलाई 10 अगस्त (सीजी संदेश)।सर्वजन हिताय को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी पूरे सावन महीने में अग्रवाल समाज दुर्ग द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। जिसमें सबकी सहभागिता और सहयोग से भव्य तरीक़े से किया जा रहा गया है।शिव पुराण के रुद्र संहिता में सावन मास में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है ।मान्यता है कि रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव हर मनोकामना पूरी करते हैं।साथ ही इससे ग्रहजनित दोष और रोगों से भी मुक्ति मिलती है। जिसमें आज सावन शुक्ल त्रयोदशी को रेखचंद वीणा देवी अग्रवाल परिवार और नंदलाल बिमल राजगढ़िया परिवार द्वारा पूजा कार्यक्रम किया गया। पूरे सावन में प्रतिदिन समाज के सम्मानिय परिवार बहुत ही सुन्दर और भक्तिमय तरीक़े से अपने परिवार के साथ रुद्राभिषेक का लाभ ले रहे हैं ।साथ ही पूजा दर्शनार्थ हेतु अग्रबंधु परिवार भी आकर अपनी सेवा दे रहे हैं।जहाँ एक ओर अग्रसेन भवन में की संपूर्ण पूजन सामग्री और सिंगार की व्यवस्था है वहीं दूसरी ओर पूजा से संबंधित मंत्रों के उदघोष हेतु उत्कृष्ट ध्वनि एवं वाद्ययंत्रों की व्यवस्था है। भवन में मौजूद सभी पंडित गण भी अपने कार्य बहुत ही सादगी एवं सकुशलता से अंजाम दे रहे हैं ।अध्यक्ष कैलाश रुंगटा व महासचिव पंकज कर्तुका ने बताया कि एकतीस दिन चलने वाले रुद्राभिषेक का पूर्णाहुति 12 अगस्त को होगी।विजय अग्रवाल ,ललित सेकसेरिया, मुरारी अग्रवाल,एल.एन अग्रवाल,सतीश गोयल, गिरीशअग्रवाल ,राधेश्याम मनोज राजगढिया आदि प्रतिदिन आकर अपना सहयोग दे रहे हैं। वहीं महिला मंडल से आरती अग्रवाल, संगीता राजगढिया,उषा अग्रवाल, राजरानी अग्रवाल, मंज़ू रुंगटा,अंजू खेतान सीमा , श्वेता, शारदा आदि प्रतिदिन की तैयारियों में अपना भरपूर सहयोग दे रही है। प्रतिदिन अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रुही अपना समय देकर लोगों को उत्साहित कर रही है। युवा मित्र मंडल व अग्रवाल यूथ क्लब के सदस्य भी बड़े हर्ष के साथ अपनी सहभागिता दे रहे है।इस तरह की गरिमामय सहभागिता निश्चित तौर पर न केवल अग्रवाल समाज दुर्ग को नया आयाम देगी बल्कि राष्ट्र की प्रगति को भी मज़बूत करेगी।