दुर्ग। 02 मई 2022 (सीजी संदेश) : पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में अप्रेल 2022 में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए
01 राकेश जोशी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर
02 सहायक उपनिरीक्षक भानुशंकर चंदन
03 सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल रहमान
04 सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह धुर्वे
05 आरक्षक राधे रमण देशमुख
06 आरक्षक सहदेव राम
का सम्मान विदाई समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव भारतीय पुलिस सेवा के द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी / कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का पुष्पगुच्छ दिया जाकर सम्मानित किया गया इसके पश्चात सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी कर्मचारियों ने लगभग 35 से 40 वर्ष के सेवा के अपने अनुभव का साझा किए l
सेवानिवृत्त हो रहे राकेश जोशी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर द्वारा अपने पुलिस विभाग के अनुभव साझा किये तथा अपने सहयोगियों साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया व छत्तीशगढ़ पुलिस के प्रति गौरव व सम्मान व्यक्त किया। सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल रहमान द्वारा अपराधिक प्रकरण में उनके द्वारा विवेचना की अनुभव साझा किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको द्वारा अपने उद्बोधन मेंकहा कि आप लोग आज अपनी अच्छी सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं पुलिस विभाग सुखद स्वस्थ जीवन की कामना करता है पुलिस विभाग सदैव आपके साथ में रहेगा पुलिस विभाग की शुभकामनाएं आपके साथ रहेगी। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव द्वारा सभी के उद्बोधन के पश्चात अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी सेवानिवृत्त हो रहे हैं अपने पुलिस विभाग में पूर्ण क्षमता से इतने वर्षों तक किए गए कार्यों के लिए मैं आपकी प्रशंसा करता हूं और पुलिस विभाग की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूं हम सभी एक परिवार के रूप में हैं और जब कभी भी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी / कर्मचारियों को हमारी आवश्यकता होगी हम सदैव मदद के लिए तत्पर रहेंगे। पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सदस्यों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम में संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला दुर्ग कविलाश टंडन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रमेश कुमार चंद्रा रक्षित निरीक्षक दुर्ग निरीक्षक एम श्रीमती सावित्री धुर्वे निरीक्षक एम सुरेंद्र साहू निरीक्षक एम जीआर देवांगन निरीक्षक एम बृजमोहन सिंह राजपूत सूबेदार श्रीमती तृप्ति सिंह राजपूत रक्षित केंद्र दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय/ रक्षित केंद्र दुर्ग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।