भिलाई। 27 जनवरी 2022 (सीजी संदेश) : जिले में लगातार मोबाइल गुमने की रिपोर्ट प्रार्थियों द्वारा विभिन्न थानों में दर्ज कराई जा रही है। जिससे पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओपी पाल के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा को मोबाइलों की पतासाजी कर प्रार्थियों के सुपुर्द करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे। जिस के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राइम नासर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक गौतम तिवारी के नेतृत्व में साइबर सेल एवं सिविल टीम को मिलाकर एक विशेष टीम गठित कर, गुम हुए मोबाइलों को खोज कर संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरण करने हेतु लगाया गया। टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार वर्ष 2020 – 21 में गुम हुए मोबाइलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चलाकर अथक मेहनत एवं लगन से साइबर सेल द्वारा दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 115 ने विभिन्न कंपनियों के मोबाइल कुल जुमला कीमती तकरीबन 19 लाख 22 हजार रूपए का बरामद किया गया। जिस के संबंध में आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है। इस कार्यवाही में साइबर सेल एवं सिविल टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के पर दुर्ग के सोशल अकाउंट (फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम) पर बरामद मोबाइल की आईएमईआई नंबरों की लिस्ट अपलोड की जाएगी जिससे मिलान कर संबंधित मोबाइल स्वामी साइबर सेल से अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं।