दुर्ग। 14 फरवरी : दुर्ग पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय शातिर चोरों को बांसवाड़ा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। ये शातिर चोर ताला चाबी बनाने के बहाने घरों में घुसकर कर चोरी जैसे घटना को अंजाम देते थे। सूने मकान व घर में अकेली महिला को देखकर अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गई नकदी रकम 1 लाख 50 हजार एवं 04 लाख सोने के गहने बरामद किए है। शातिर चोर आपस में ससुर दामाद है जो मिलकर दिया चोरी की घटना को अंजाम। दुर्ग पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के पुलिस से समन्वय स्थापित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा जिले में घटित होने वाली चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी हेतु रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था। थाना मोहन नगर क्षेत्र अंतर्गत संतरा बाड़ी में प्रार्थी अमृतपाल सिंह भाटिया के घर दिनांक 01 फरवरी को दोपहर 12.30 से 01 बजे के मध्य दो अज्ञात चोर ताला चाबी बनाने का बहाना कर उसके घर में घुसकर उसकी बूढ़ी माता जी को गुमराह कर अलमारी का ताला बनाने के नाम पर चाबी मांग कर अलमारी में रखे नगदी 150000/रुपए एवं सोने के गहने एक मंगलसूत्र दो सोने का कड़ा, दो नाक सोने का अंगूठी, एक सोने की चेन और एक सोने का ब्रेसलेट को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी को 04 फरवरी को चोरी की जानकारी होने पर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर अपराध क्रमांक 39/2021 धारा 454, 380 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी के पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ जिसमें दो अज्ञात व्यक्ति नजर आ रहे थे जिसे उसके हुलिया के अनुरूप राज्य एवं देश के विभिन्न शहरों में पता तलाश किया जा रहा था। मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि उक्त व्यक्ति जिला देवास मध्य प्रदेश के ग्राम कालापाठा का होना पता चलने पर 07 फरवरी को उप निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में आरक्षक 1741 नरेंद्र सहारे, आरक्षक 1145 अलाउद्दीन शेख को आरोपी पता तलाश पर देवास मध्य प्रदेश रवाना किया गया था वहां पहुंचने पर पता चला कि आरोपीगण सपरिवार इंदौर चले गए हैं जिसका इंदौर जाकर पता तलाश किया गया जो आरोपीगण इंदौर से फरार होकर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में कहीं छुप कर रहे थे सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों का पीछा करते हुए बांसवाड़ा राजस्थान गई जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से बांसवाड़ा के श्री राम कॉलोनी के पास आरोपी गढ़ गुरुदयाल सिंह पटवा पिता हिंदू सिंह पटवा उम्र 45 वर्ष साकिन गुराडिया थाना खुडैल जिला इंदौर मध्य प्रदेश एवं सतपाल सिंह सिंह पटवा पिता इकबाल सिंह बरुवा उम्र 25 वर्ष साकिन कालापाटा चौकी बिजवाड़ थाना कांटाफोड जिला देवास मध्य प्रदेश को हिरासत में लेकर चोरी किए गए नगदी 150000रुपए एवं सोने के गहने जुमला कीमती 400000 रुपए को बरामद किया गया तथा अपराध धारा का घटित करना सबूत पाए जाने से 12 फरवरी को बांसवाड़ा राजस्थान में गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायालय बांसवाड़ा राजस्थान से ट्रांजिट रिमांड लेकर दुर्ग आए हैं। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक दिनेश कुमार, आरक्षक नरेंद्र सहारे, आरक्षक अलाउद्दीन शेख एवं साइबर सेल भिलाई के प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक विक्रांत यदु की भूमिका सराहनीय रही है।