भिलाई चरोदा 7 अक्टूबर (सीजी संदेश) चरोदा बस्ती के रहवासियों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। सभी मोहल्ले वासी इस मामले को लेकर लामबंद हो रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोगों का कहना है कि बिन मारे के मारे जबरन कार्रवाई हो रही है। इस मामले को कुछ लोगों के द्वारा जबरन तूल दिया जा रहा है। पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद और फुटेज के आधार पर लगभग 40 लोगों के चिन्हित होने पर पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। विगत 5 अक्टूबर को जी केबिन में 3 जवान साधु के भेष में घूम रहे थे। वे गणेश चौक में घूमने के दौरान संधिग्ध नज़र आ रहे थे। अज्ञात लोगों के द्वारा बच्चा चोर होने की अफ़वाह फैला दी। इस पर देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी हो गई और इन तीन लोगों के साथ झूमा छठकी मारपीट करने लगे। पुलिस को सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग स्टाफ़ पहुँचकर इनको तत्काल भीड़ से छुड़ाकर थाना लाया गया और अस्पताल ले ज़ाया गया। जहां अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज करते हुए सामान्य चोट बताते हुए उपचार किया फिर छुट्टी दे दी । इंसानों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपना नाम राजवीर सिंग पिता जीतसिंग उम्र 28 वर्ष निवासी गोविन्दगढ़ ज़िला अलवर राजस्थान, श्याम सिंग पिता साहब सिंग उम्र 23 वर्ष निवासी गोविन्द गढ़ ज़िला अलवर राजस्थान,अमन सिंग पिता दिलबाग सिंग 28 वर्ष बताया है। इनके पास से किसी प्रकार का परिचय पत्र या आधार कार्ड नहीं दिखाया गया है। इनके शरीर में चोट होने पर पुलिस ने धारा 455/2022 धारा 294, 506, 323, 147 भादवि के तहत अपराध क़ायम किया गया। आज भिलाई 3 पुलिस के द्वारा विडीओ फूटेज के आधार पर सत्यनारायण चलधारी पिता स्व श्रवण चहधारी उम्र 44 वर्ष निवासी- ईँटा मट्ट्टी के पास चरौदा बस्ती भिलाई ,मूलचंद विषाद पिता नरसिंग निषाद उम्र 40 वर्ष निवासी चरौदा बस्ती वार्ड २ ) भिलाई यशवंत साहू पिता दीनद्याल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी शिवाजी चौक चरौदा बस्ती भिलाई,सत्येंद्र कुमार महतो पिता रामकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा बस्ती भिलाई ,भूपेश कुमार वर्मा उर्फ़ कान्हा वर्मा पिता राजूराम वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के खिलाफ मोहल्ले वासियों में आक्रोश,,,,, पांच की हुई गिरफ्तारी लगभग 40 लोग चरोदा बस्ती के चिन्हित,,,,, मामला साधुवेश में बच्चे चोरी अपवाह का
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment