बिलासपुर। पढ़ने लिखने की कोई उम्र नहीं होती बस होता है जज्बा । पुलिस से साहब कह लाने के लिए आज आरक्षक से प्रधान आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पद के लिए “विभागीय पदोन्नति परीक्षा” का रेंज स्तरीय आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें बिलासपुर रेंज के प्रधान आरक्षक के कुल 268 रिक्त पदों व सहायक उप निरीक्षक के 123 पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया की जा रही है। दिनांक 16 /9/21 से 21/9 /21 तक आयोजित शारीरिक स्वस्थ्यता परीक्षा में कुल 791आरक्षको व कुल 294 प्रधान आरक्षको ने भाग लिया । आज दिनांक 26/9/ 21 को कुल 746 आरक्षक व 285 प्रधान आरक्षको के द्वारा लिखित परीक्षा दी जा रही हैं।
पुलिस अधिकारी बनने के लिए सैकड़ों पुलिस ने दी परीक्षा,,,,, परीक्षा लेने वालों की हो रही है परीक्षा ,,,,,,कई दिनों तक चलेगी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment